डंकी और सलार फिल्म सिनेमाघरो में आ गई है बहुत सारे लोग फिल्म को देखने जा रहे हैं और अपना ओपिनियन भी शेयर कर रहे हैं। कई युट्युबर्स भी है जिन्होंने फिल्म को देखा है और अपना ओपिनियन शेयर किया है यूट्यूब इंडिया के फेमस युटयुबर्स में से एक थगेश (Thugesh) जिनको महेश केशवाला (Mahesh Keshwala) के नाम से भी जाना जाता है इन्होंने भी सलार और डंकी मूवी देखी ली है। इनके यूट्यूब पर 53 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इन्होंने डंकी और सलार मूवी पर रिव्यू वीडियो बनाई है और अपना ओपिनियन शेयर किया है।
Thugesh Dunki Movie Review
थगेश ने अपनी वीडियो में कहा कि “डंकी राजकुमार हिरानी की फिल्म है जिन्होंने मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है।” उन्होंने आगे कहा “फिल्म में राजकुमार हिरानी जैसा म्यूजिक है राजकुमार हिरानी जैसी कॉमेडी है कहीं भी आपको नॉनवेज कॉमेडी नहीं मिलेगी। अगर आप फैमिली के साथ मूवी देखना जाना चाहते हो तो फैमिली को ले जा सकते हो।” उन्होंने वीडियो में आगे कहा “सेकंड हाफ में एक चीज देखने को मिली जो सामान्यतः राजकुमार हिरानी की फिल्मों में देखने नहीं मिलती जब शाहरुख खान डंकी करके लंदन पहुंचे, इंग्लैंड पहुंचे तो वहां पर पोर्ट पर बहुत KIA carens कार्स पड़ी थी और इन कारों के बीच से शाहरुख खान आए लेकिन मूवी जिस साल पर बेस्ड है उस साल में यह कार्स (KIA carens) थी ही नहीं और जब फिल्म में सारे कैरेक्टर्स बूढ़े हो जाते हैं तो सब की एक्टिंग बहुत बढ़िया है लेकिन तापसी पन्नू ने भी पूरी मूवी में बहुत बढ़िया एक्टिंग की है लेकिन जैसे ही वह बुढ़ी होती है तो तापसी पन्नू बस मेकअप से बुढ़ी हुई एक्टिंग से नहीं। ओवरऑल फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन यह फिल्म पीके, 3 ईडियट्स और मुन्ना भाई से बेटर नहीं है। यह अच्छी है पर उन फिल्मों से अच्छी नहीं है और आखिर में फिल्म ने एक अच्छा मैसेज भी दिया है की इंडिया तो इंडिया है, चाहे लंदन अमेरिका बाहर से अच्छे दिखते हो पर कंफर्ट तो अपने घर में ही आता है”
Thugesh Salaar Movie Review
थगेश ने अपनी वीडियो में कहा “मूवी के स्टार्ट में ही बड़ा सा क्रेडिट आता है स्क्रीन के बीच में लिखा आता है ‘स्पेशल थैंक्स टू रॉकिंग स्टार यश’ और पूरी मूवी में यश भाई है ही नहीं। स्टोरी वही है जो हम बहुत टाइम से, कुछ सालों से देखते आ रहे हैं अरे वह आएगा…, पूरा साम्राज्य का मालिक वही है…, तेरा बाप वही है…, वह आएगा” उन्होंने आगे कहा “देखो मैं यह नहीं बोल रहा है कि यह चीज़ बुरी है लेकिन अभी यह बहुत देख लिया। ऑलरेडी यह चीज हमने केजीएफ में देख ली है और वहां पर यह अच्छी भी लगती है लेकिन यहां पर थोड़ा सा एक्स्ट्रा हो गया। मूवी के पेस के बारे में बात करें तो मूवी का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो लगा। बहुत नींद भी आई” उन्होंने कहा “मैं हेट नहीं करता प्रभास को प्रभास बढ़िया लग रहे हैं स्वैग बढ़िया लग रहा है लेकिन डायलॉग कहां है प्रभास भाई को डायलॉग क्यों नहीं दिए जैसे यश भाई को डायलॉग मिले थे केजीएफ में वैसे प्रभास भाई को भी थोड़े डायलॉग दे देते हैं” उन्होंने वीडियो के आखिर में कहा “सलार डिजास्टर मूवी नहीं है लेकिन एवरेज से ऊपर मूवी है और उन्होंने वीडियो के अंत में एक और बात कही मेरे को पैसे नहीं मिले इसको अच्छा बोलने को, इसको खराब बोलने को मेरे को फर्क नहीं पड़ता। मेरे को वीडियो बनाने का है मेरा घर थोड़ी चल रहा मूवी से मैं तो ऑनेस्ट रिव्यू देता हूं”
यह भी जरूर पढ़े
Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया
Salaar film Public Review: प्रभास की वापसी,फैंस ने कहा बाहुबली से भी ऊपर सालार
DUNKI first day collection: डंकी ने अपने पहले दिन पर की इतने की कमाई जाने यहां
Dunki film Review: क्या डंकी फिल्म असल में है एवरेज टाइप फिल्म,फैंस ने कहा 2010 में बनानी थी
Dunki Vs Salaar Thugesh Review
थेगश ने वीडियो में कहा उन्हें दोनों मूवी में डंकी मूवी बढ़िया लगी। उन्होंने कहा मुझे पता नहीं कौन सी मूवी ज्यादा पैसे कमाएगी। शायद सलार ज्यादा हिट हो जाए शायद वह ज्यादा पैसे कमाए पर मैं मेरा ओपिनियन बता रहा हूं।
Dunki के बारे में
डंकी भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है जिसके निर्देशक राजकुमार हिरानी है। फिल्म का निर्माण राजकुमार हिरानी फिल्म्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर मुख्य भूमिका में है।
Salaar के बारे में
सलार के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है। फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे कलाकार है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए है।
Thugesh के बारे में
थगेश भारतीय यूट्यूबर है जो हिंदी भाषा में वीडियो बनाते हैं। जिनके यूट्यूब पर 53 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। उनकी वीडियो कैटेगरी रोस्टिंग कैटेगरी है। ये इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जो लोग शॉर्ट्स और रील्स बनाते हैं उनकी वीडियो को रोस्ट करते हैं और सब की वीडियो नहीं जो क्रिंज कांटेक्ट बनाते हैं उनकी वीडियो को रोस्ट करते हैं। रोस्टिंग से मतलब है उनकी वीडियो पर रिएक्ट करना है और लोगों को हंसाना, लोगो का मनोरंजन करना।