TikTok उपभोक्ता खर्च में $10B तक पहुंचने वाला पहला गैर-गेम ऐप बन गया है

image credit: data.ai


TikTok ने एक ओर माइलस्टोन को पार कर लिया है टिकटोक पहली गैर-गेम ऐप बन गई है जो उपभोक्ता खर्च में 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। यहां पर उपभोक्ता खर्च का मतलब है कि, ऐप के उपयोगकर्ता ऐप पर पैसे खर्च करते हैं उपभोक्ता खर्च में उपयोगकर्ता द्वारा ऐप पर एड (विज्ञापन) देखना, स्टिकर खरीदना आदि शामिल है। इन से टिकटोक को रेवेन्यू मिलता है। टिकटोक का रेवेन्यू बढ़ रहा है टिकटोक का उपभोक्ता खर्च बढ़ रहा है क्योंकि लोग टिकटोक पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। टिकटोक के यूजर्स भी बढ़ रहे हैं और यह आप अपने आसपास भी देख सकते हो। वैसे भारत में तो टिकटोक बेन (प्रतिबंधित) है लेकिन टिकटोक ही नहीं और भी ऐसे प्लेटफार्म्स है जिन पर लोग शॉर्ट वीडियो देखते हैं। आज के समय में शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट (वीडियो) का चलन बढ़ रहा है लोगों को अब लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट देखना उतना पसंद नहीं है क्योंकि ऑडियंस का Attention span धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। 

Image Credit: data.ai

टिकटोक के सफलता का कारण इस पर बढ़ती यूजर्स की संख्या है दुनिया भर में ऐप को 1.6 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हर महीने इस्तेमाल करते हैं टिकटोक दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post