Top 5 क्रुरता वाली "Animal" जैसी खतरनाक फिल्मे, कमजोर दिल वाले ना देखे


Animal जैसी टॉप 5 एक्शन/क्राईम फिल्मे

1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरो में एनिमल रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में काफी ज्यादा वायलेंस और खून खराबा दिखाया गया है जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 

इस लेख में हमने कुछ ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बताया है जिनमे एनिमल की तरह ही लड़ाई-झगड़ा, एक्शन और खून खराबा दिखाया गया है। 


1. Mumbai Saga

मुंबई सागा 2021 की हिंदी भाषा की एक्शन/क्राईम फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता है। फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, महेश मांजरेकर और सुनील शेट्टी जैसे और भी कलाकार है। 

मुंबई सागा की कहानी: फिल्म में अमर्त्य राव नाम के व्यक्ति के भाई को गुंडे मार देते हैं फिर अमर्त्य राव अंडरवर्ल्ड में प्रवेश करता है और एक प्रभावशाली डॉन भी बन जाता है लेकिन उसे एक पुलिसकर्मी और अन्य गैंगस्टरों से खतरा होता है। 


2. Badlapur

बदलापुर 2015 की हिंदी फिल्म है इसके लेखक और निर्देशक श्री राम राघवन है। फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में है। 

बदलापुर की कहानी: फिल्म में राघव नाम का एक व्यक्ति होता है जो अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहा होता है लेकिन एक दिन बैंक डकैती में उसकी पत्नी और बेटा मारे जाते हैं, फिर राघव जेल जाकर अपराधी से प्रशिक्षण लेता है फिर जेल से बाहर आकर बदले की योजना को अंजाम देता है। 


3. Vikram Vedha

विक्रम वेधा 2017 की तमिल भाषा की फिल्म है जिसके लेखक और निर्देशक पुष्कर गायत्री है। फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है। 

विक्रम वेधा की कहानी: फिल्म में एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर विक्रम, जो खूंखार गैंगस्टर वेधा को पकड़ने के लिए दृढ़-संकल्पित होता है। वेधा चतुर और चालक बुद्धि का अपराधी है जो पुलिस से एक कदम आगे ही रहता है।


इस फिल्म की हिंदी रिमेक विक्रम वेधा 2021 में रिलीज की गई थी। इस हिंदी रिमेक फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है। आप चाहो तो इस फिल्म को भी देख सकते हो। दोनो मे से किसे देखना है ये आपकी चॉइस है। 


4. Gangs of Wasseypur

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2012 की फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप है। फिल्म के दो भाग है जिनमें पहले भाग में मनोज वाजपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है 

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की कहानी: फिल्म में 1980 के दशक में वासेपुर नाम के शहर में दो गैंग्स के बीच बहुत खतरनाक लड़ाई झगड़े होते हैं और काफी खून खराबा होता है। 

इस फिल्म के दो पार्ट हैं गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2


5. Shootout at Wadala

शूटआउट एट वडाला 2013 की फिल्म है इसके लेखक और निर्देशक संजय गुप्ता है। फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, तुषार कपूर, कंगना रनौत और सोनू सूद मुख्य भूमिका में है।

शूटआउट एट वडाला की कहानी: फिल्म की कहानी 1980 के दशक में मुंबई के वडाला इलाके की है। फिल्म में मन्या नाम का एक मेहनती छात्र होता है जो अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिये गेंग बनाता है और गैंगस्टर बन जाता है। 



यह भी पढ़े


Post a Comment

Previous Post Next Post