Varun Dhawan | David Dhawan |
डेविड धवन और वरुण धवन पिता-पुत्र की जोड़ी एक बार फिर सिनेमा के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड धवन और वरुण धवन 2024 में अपनी नई फिल्म शुरू करेंगे। डेविड धवन निर्देशक हैं और वरुण धवन एक्टर है। डेविड धवन और वरुण धवन ने पहले भी तीन फिल्मों में साथ काम किया है जैसे मैं तेरा हीरो, जुड़वा 2 और कुली नंबर 1 इन तीनों फिल्मों में पिता पुत्र की जोड़ी ने साथ मे काम किया था और चौथी बार फिर साथ आने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड पिछले कुछ समय से एक विशेष स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे जो अब उनके पास है जो मनोरंजन से भरपूर है। रिपोर्ट्स की माने तो इस आगामी फिल्म में वरुण धवन तो मुख्य भूमिका में होंगे ही उनके साथ दो एक्ट्रेस (अभिनेत्रियां) भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म के लिए दो मुख्य एक्ट्रेस की कास्टिंग चल रही है निर्माता फिल्म के लिए दो ए-लिस्टर्स को साइन करना चाहते हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है की फिल्म में कई अनुभवी कॉमेडी कलाकार भी शामिल होंगे। फिल्म की शूटिंग केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी की जाएगी। फिल्म को 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है।