विद्युत जामवाल की नई मूवी "क्रैक" की रिलीज डेट जारी: 23 फरवरी 2024 को होगी रिलीज

क्रैक..जीतेगा तो जीयेगा 
कमांडो फ्रेंचाइजी के  बॉलीवुड सुपरस्टार विद्युत जामवाल जल्द एक और मूवी 'क्रैक..जीतेगा तो जीयेगा' में नजर आने वाले हैं। विद्युत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर फिल्म के बारे में  जानकारी दी है तथा पोस्ट के साथ इसकी रिलीज डेट के भी बारे में बताया है 

फिल्म की रिलीज डेट

विद्युत जामवाल ने अपने  X सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें बताया गया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा की रिलीज डेट  23 फरवरी 2024 है



क्या है  क्रैक मूवी की कहानी 

विद्युत जामवाल की नई मूवी “क्रेक” जीतेगा तो जिएगा एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा होने वाली है जो विद्युत जामवाल के किरदार पर फोकस करेगी।  मुंबई की मलिन बस्तियों से भूमिगत चरम खेलों की दुनिया तक एक आदमी की यात्रा दिखाएगी।



फिल्म में कौन-कौन होंगे कलाकार

विद्युत जामवाल की मूवी क्रैक में विद्युत जामवाल के अलावा नोरा फतेही, एमी जेक्शन ,अर्जुन रामपाल और भी अन्य किरदार होंगे । फिल्म का निर्देशन आशिक बनाया आपने और कमांडो 3 के निर्देशक आदित्य दत्त ने किया है।  इसका निर्माण जामवाल के प्रोडक्शन बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स द्वारा किया गया है।



 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे।

Are you #CRAKK enough to risk it all to follow your dream?

यह भी पढ़े!

    कौन हैं भजन लाल शर्मा? जो होंगे राजस्थान के नए सीएम, बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाया
      रजनीकांत के जन्मदिन पर बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने दी शुभकामनाएं
        Varun Tej and Manushi Chhillar's 'Operation Valentine' : वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन की रिलीज डेट ?


        Post a Comment

        Previous Post Next Post