जब से सलार मूवी का अनाउंस हुआ था तब से फैंस उम्मींदे लगा रहे थे की सलार में रॉकिंग स्टार यश भी होंगे लेकिन प्रशांत नील इन दिए एक इंटरव्यू भी यह साफ जाहिर कर दिया सलार अलग फिल्म होने वाली है सलार फिल्म दो दोस्तों की कहानी होने वाली है इस फिल्म का केजीएफ से कोई कनेक्शन नहीं है। यश सालार में नहीं होने वाले है। तब से फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया था
क्या यश होंगे सालार में
लेकिन कल से सोशल मीडिया पर एक लड़की का इंटरव्यू वायरल हो रहा हैं जो सालार की क्रू मेंबर है जिसमें लड़की रिपोर्टर को बता रही है “मैंने बैकग्राउंड म्यूजिक गाया उसके बाद दो और फिल्में रिलीज हो रही हैं प्रभास अंकल, पृथ्वीराज अंकल, यश अंकल मैंने फिल्म सालार में तीन भाषाओं में गाना गाया, अगला गाना महादेव है” लड़की कह रही है कि जब मैं एक बैकग्राउंड म्यूजिक गा रही थी तब पीछे की और यश अंकल, प्रभास अंकल और पृथ्वीराज अंकल बात कर रहे थे और उसके बाद लड़की बताती है कि उसने सालार में तीन गानों को बैकग्राउंड म्यूजिक दिया अब और लड़की का महादेव सॉन्ग भी रिलीज होने वाला है
इंटरव्यू देखने के बाद फैंस की उम्मीदें फिर जाग उठी फैंस कहने लगें अगर सालार में यश हुए तो बाहुबली का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा
KGF 3 की घोषणा
प्रशांत नील ने एक इंटरव्यू में कि KGF 3 की घोषणा कर दी है उन्होंने कहा कि KGF 3 की कहानी तैयार है KGF 3 में यश होने वाले हैं अगर KGF 3 को वह डायरेक्ट नहीं करेंगे तो कोई और करेगा लेकिन KGF 3 जरूर आएगी और जल्द आएगी। दोस्तों आपको बता दे कि केजीएफ 2 के अंत में यश एक शिप में बैठकर कहीं जा रहे होते हैं लेकिन उनके शिप पर हमला होता है जिससे बात क्या हुआ इसका पता नहीं
प्रशांत नील यूनिवर्स –
दोस्तों अगर सलार फिल्म में रॉकिंग स्टार यश का कोई कैमियो रोल होता है तो यहां से प्रशांत नील यूनिवर्स की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद इस यूनिवर्स में पप्रशांत नील द्वारा निर्देशित और भी फिल्में आएगी और इस यूनिवर्स की कहानी को आगे बढ़ाएगी।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।She is crew of Salaar Music Team 🔥🦕⚡#Salaar | #KGF | #Yash | #Prabhas | #PrashanthNeel pic.twitter.com/P1nuq5bk6W
— BFilmy Official (@BFilmyOfficial) December 10, 2023
यह भी पढ़े
•TikTok उपभोक्ता खर्च में $10B तक पहुंचने वाला पहला गैर-गेम ऐप बन गया है
•कौन हैं मोहन यादव? जो होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (CM)