सालार ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड जाने कौन सी फिल्म को किया पीछे ?


 


प्रशांत नील द्वारा निर्देशित प्रभास-स्टारर सालार का Most awaited ट्रेलर फाइनली शुक्रवार को रिलीज़ हुआ।काफी समय से फैंस 'सालार' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। प्रभास के फैंस फिल्म के टीजर से ही ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे।'सालार' के इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। सालार के टेलर को काफी मिला जूला रिस्पांस मिला है। कई फैंस इसे मास्टरपीस कहते दिख रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य फैंस को 'सालार' के ट्रेलर में साल 2014 में आई कन्नड़ मूवी 'उगर्म' की झलक लग रही हैं। 

फिल्म के मेकर्स ने  7 बजकर 19 मिनट पर सबसे पहले तेलुगू भाषा में 'सालार' का ट्रेलर रिलीज किया है। यूट्यूब पर 'सालार' के इस ट्रेलर ने धूम मचा दी है। 

 सालार के ट्रेलर को 24 घंटो में youtube पर 116M व्यूज मिल चुके है। सालार के ट्रेलर ने व्यूज के मामले में बहुत सी फिल्मों के ट्रेलर को पीछे कर दिया है


सालार के ट्रेलर को देख प्रभास की फैंस के विचार –


 एक यूजर ने लिखा यह ट्रेलर नहीं है यह pure goosebumps है ।

वही दूसरा यूजर्स ने लिखा कि प्रभास और पृथ्वीराज की जोड़ी कमाल करने वाली है जब डायरेक्शन प्रशांत नील का हो ।



 

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।




Post a Comment

Previous Post Next Post