अजय देवगन की नई मूवी रिलीज औरों में कहां दम था

 

"औरों में कहां दम था"



Auron Mein Kahan Dum Tha:

 "औरों में कहां दम था" अजय देवगन की आने वाली फिल्म है फिल्म का निर्माण शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक ने किया है। और संगीत MMKreem ने दिया है।यह नीरज पांडे के निर्देशन में बनने वाली फिल्म है। नीरज पांडे इससे पहले "ए वेडनेसडे', 'स्पेशल 26'बेबी" और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बना चुके है फिल्ममेकर नीरज पांडे अब एक रोमांटिक मूवी बनाने जा रहे हैं। इसका नाम है 'औरों में कहां दम था।' इसमें अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल को कास्ट किया गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है इसमें अजय देवगन फिर से तब्बू के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। अजय ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसमें अजय के साथ तब्बू, जिमी शेरगिल नजर आ रहे हैं।  


अजय देवगन और तब्बू की फिल्में–

इससे पहले अजय देवगन और तब्बू 'दृश्यम 2' और 'भोला' फिल्म में नजर आ चुके हैं। अब वो एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों कैमरा पर रोमांस करेंगे। 



फिल्म "ओरो में कहां दम था" की कहानी–

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है जो 2002 से 2023 तक चलती है। । रिलीज डेट फिल्म ' औरों में कहां दम था' 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।



अजय देवगन की आने वाली फिल्में–

अजय देवगन के आने वाली फिल्म सिंघम 3 है जिसे रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है यह 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो सकती है इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी सह कलाकारों के रूप में नजर आएंगे






बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।



Read More -

Dunki Trailer Release | साल की तीसरी सुपरहिट के लिये SRK तैयार

फिल्म फाइटर से रितिक का पहला लुक आया सामने जाने क्या है रितिक की किरदार का नाम?

 

Post a Comment

Previous Post Next Post