रणवीर की फिल्म “एनिमल” के बाद आ सकती है उनकी फिल्म “रामायण”

 


जब भी रामायण पर फिल्म बनती है तो लोग उसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। रामायण एक ऐसा महाकाव्य है जो लोगों की आस्था और श्रद्धा से  जुड़ा है अभी हाल ही में आई प्रभास की आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दर्शकों को आदिपुरुष के संवाद (dailogs) पसंद नहीं आए। कई दर्शकों और समीक्षकों ने कहा की फिल्म के VFX की बजाय अगर कहानी पर ध्यान दिया होता तो फिल्म फ्लॉप नहीं होती।

 

बॉलीवुड में अक्सर रामायण जैसे  महाकाव्य पर फिल्में बनती रहती है।

 हाल ही में आयी रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी,  जो एक भारतीय फिल्म निर्माता और लेखक है  जिन्होंने  छिछोरे और दंगल जैसी सक्सेसफुल फिल्मों का निर्देशन किया है जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। उन्होंने रामायण पर एक फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है नितेश तिवारी रामायण को 3 पार्ट में बनाना चाहते हैं उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म में VFX से ज्यादा रामायण के संदेश पर ज्यादा ध्यान देंगे। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण की मूवी के लिए कास्ट को कन्फर्म कर लिया गया ह जिसमे श्री राम का किरदार रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार को साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी और रावन के किरदार के लिए साउथ एक्टर KGF हीरो यश को चुना गया है पहले इस फिल्म में माता सीता के किरदार के लिए आलिया भट्ट तथा रावण के किरदार के लिए रितिक रोशन को चुना गया था लेकिन रितिक रोशन और आलिया भट्ट के मना करने के बाद  साई पल्लवी और यश को चुना गया है नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल से बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि सनी देओल नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण में हनुमान का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक है


रामायण फिल्म पार्ट 1 राम और सीता की कहानी का दर्शाएगी जिसमें यश सिर्फ एक कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शुरुआत जून 2024 में होंगी और  जुलाई 2024 में यश फिल्म के लिए अपना विस्तारित कैमियो शूट करेंगे। यह फिल्म आपको 2025 तक पर्दे पर देखने को मिल सकती है


रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में–

रणबीर कपूर की अनुराग कश्यप के साथ एक फिल्म आ सकती है जिसका शीर्षक अभी तक तय  नहीं हुआ है वहीं रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एनिमल पार्ट 2 के लिए भी शुरुआत कर सकते हैं


सनी देओल की अपकमिंग फिल्में–

सनी देओल की अपकमिंग फिल्म “बाप”हो सकती है जिसका निर्देशन विवेक चौहान करेंगे। अन्य सनी देओल के और फिल्म बॉर्डर 2 और अपने 2 भी आ सकती है





बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।


यह भी पढ़े –
 

Post a Comment

Previous Post Next Post