दिशा पटानी, अभिनेत्री |
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों का नाम लिया जाए तो दिशा पटानी का नाम सबसे टॉप पर होगा दिशा पटानी आए दिन अपनी खूबसूरती के कारण चर्चाओं में बनी रहती है दिशा पटानी फिलहाल थाईलैंड में हॉलिडे मनाने के लिए गई हुई है दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह थाईलैंड पर समुद्र किनारे बिकनी पहने हुए घूम रही है उन्होंने समुद्र किनारे का फोटो शेयर किया। बिकनी पहने हुए वह काफी खूबसूरत भी नजर आ रही है। जब उन्होंने यह फोटो शेयर किया तो उनके फैंस से मजेदार–मजेदार कमेंट आने लगे।
फैंस का रिएक्शन
दिशा पटानी के थाईलैंड की छुट्टियों का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद उनके फैंस ने उनके लिए तारीफों की लाइन लगा दी। किसी फैन ने कहा कि आप सर्दी में भी गर्मी ला दी हो किसी ने कहां की सबसे खूबसूरत ब्यूटी तो यहां है किसी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का कारण आपकी हॉटनेस है एक फैन ने कहा कि आप तो सर्दी में भी आग लगा रही हो।
डंकी फिल्म रिव्यू के लिए यहां क्लिक करे ↓
→DUNKI film FDFS:डंकी के पहले हाफ का रिव्यू ,थिएटर में हुआ जोरदार शोर
→शाहरुख खान की फिल्म डंकी का धमाका! फैंस हुए दीवाने, बोले - 'शाहरुख खान ने फिर से कमाल कर दिया'मौनी रॉय थी सन्ग
नागिन (नाटक) से प्रसिद्ध हुई मौनी रॉय थाईलैंड में दिशा पटानी के साथ अपनी छुट्टियां मना रही है दिशा पटानी और मौनी रॉय दोनों पक्के दोस्त हैं दिशा पटानी के साथ मौनी रॉय भी अपनी खूबसूरती के जलवे थाईलैंड में बिखेर रही है मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह और दिशा पटानी एक साथ नजर आ रही है उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा की “holiday with my favourite girl”
फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों की कोई फिल्म या वेब सीरीज आने वाली है जिसके लिए यह दोनों साथ-साथ घूम रहे हैं