![]() |
दिशा वकानी, अभिनेत्री |
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2008 से दर्शकों का फेवरेट रहा है इसकी कुछ फेमस किरदार दर्शकों को काफी पसंद आते हैं दर्शकों को इसके फेमस किरदार जेठालाल(दिलीप जोशी)और दया(दिशा वकानी) काफी पसंद आते हैं कुछ साल पहले दया और कुछ पात्र इस शो को छोड़कर चले गए थे लेकिन हाल फिलहाल में असित मोदी ने दया(दिशा वकानी) को शो पर वापस लाने की घोषणा की थी
सुंदर लाल का वचन
शो के फेमस पात्र सुंदर(मयूर वकानी) ने कहा था कि दया दिवाली 2023 पर वापस आ जाएगी लेकिन दया दिवाली 2023 में वापस नहीं आई इससे फैंस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने शो का बहिष्कार भी किया
असित मोदी बयान
शो के बहिष्कार के बाद असित मोदी का एक बयान सामने आया था। असित मोदी ने कहा वह दर्शकों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे उन्होंने दया को लाने का ठान लिया था लेकिन किसी कारण की वजह से वह दया को नहीं ला पाए लेकिन वह दर्शकों से वादा करते हैं कि वह जनवरी 2024 तक दया को वापस लाएंगे
दिशा वकानी वापसी
हाल ही में ऐसी खबरे सामने आ रही है की दिशा वकानी की शो में जल्द वापसी होने वाली है तारक मेहता शो के फेमस किरदार सोनू (पलक सिधवानी) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की थी जिसमे शो के अनेक किरदारों के साथ दिशा वकानी (दया) व उनकी बेटी भी नजर आई थी। स्टोरी को देखने से लगता है की दिशा वकानी शो में जल्द वापस आ सकती है इसका कोई आधिकारिक प्रमाण तो नहीं है
लेकिन पलक सिधवानी की स्टोरी को देखने के बाद फैंस सोचने लगे हैं कि क्या दिशा वकानी का कम बैक जल्द हो सकता है
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें