![]() |
Dunki Advance Booking |
शाहरुख खान की फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। डंकी ने अपने पहले ही दिन पर एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ों की सेल्स कर दी है। जिसे देखकर लगता है दुनिया के कोने–कोने में शाहरुख खान का जलवा है
शाहरुख खान न्यू फिल्म डंकी
शाहरुख खान अपने शानदार अभिनय और रोमांस के कारण दुनिया भर में जाने जाते हैं 2023 में आई शाहरुख खान की जवान और पठान ने तो धमाका कर ही दिया है अब उनकी फिल्म “डंकी” भी जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है उनकी फिल्म जवान और पठान ने दुनिया भर में कहीं रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं
उनकी नई फिल्म डंकी 3 दिन बाद 21 दिसंबर को जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है शाहरुख के फैंस उन्हें जवान और पठान के एक्शन अवतार के बाद अब उन्हें कॉमेडी अवतार में देखने के लिए उत्सुक है
डंकी ट्रेलर
डंकी फिल्म के बारे में
डंकी फिल्म आने वाली भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है यह राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित है इस फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में होने वाले हैं यह 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है मेकर्स द्वारा बताया गया है की डंकी फिल्म के 6 ड्रॉप्स आने वाले हैं इस फिल्म के 6 ही ड्रॉप्स आ गए हैं फिल्म का ट्रेलर ड्रॉप 4 के अंतर्गत आ गया है
डंकी एडवांस बुकिंग
डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म ने अपना रिलीज से ही पहले ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया। डंकी ने 6394 शो होने वाले हैं डंकी के फिलहाल 1.86 लाख टिकट बेचे जा चुके है। डंकी ने पूरे इंडिया से 5.61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है
Overseas collection
डंकी ने भारत ही नहीं विदेशों में भी तहलका मचा रखा है डंकी ने अपने पहले ही दिन पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा USA और अन्य पर देशों में भी करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें
और भी पढ़े
→SalaarTrailer2 The final punch : सालार फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास आए एक्शन अवतार में