DUNKI film FDFS:डंकी के पहले हाफ का रिव्यू ,थिएटर में हुआ जोरदार शोर

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है डंकी के फर्स्ट हाफ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है
1st half Review
डंकी का फर्स्ट हाफ फुल कॉमेडी एंटरटेनर है फुल कॉमेडी से भरा हुआ है डंकी के फर्स्ट हाफ में कहीं-कहीं ऐसे दृश्य आएंगे जो आपको रुला सकते हैं एकदम इमोशनल कर सकते है और कहीं-कहीं ऐसे दृश्य आएंगे जो आपको बहुत हसाएंगे।
अभी तक फिल्म में कोई भी टेंशन वाला सीन नहीं आया है शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल सभी की एक्टिंग एकदम जबरदस्त है फर्स्ट हाफ एकदम फुल ऑफ एंटरटेनर है डंकी का फर्स्ट हाफ एकदम ब्लॉकबस्टर है एक घंटा 17 मिनट का फर्स्ट हाफ है जो कब निकल जाता है पता ही नही चलता। जैसा कि कहा जाता है की राजकुमार हिरानी एकदम सुपर निर्देशक है वैसा राजकुमार हिरानी ने कर दिखाया

फैंस रिएक्शन
डंकी का फर्स्ट हाफ एकदम कॉमेडी से भरा हुआ है
डंकी के फर्स्ट हाफ को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है 
थिएटर में कॉमेडी सीन्स पर तालिया बज रही है 
95+ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर एक दम जोरों शोरों से गूंज रहा है जो भी फिल्म का फर्स्ट हाफ देख के आ रहा है वह यही कह रहा है की फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है 
BLOCKBUSTER PUBLIC REVIEWS! Good WoM till now💥💥#DunkiReview #ShahRukhKhan𓀠pic.twitter.com/dUTs6qRUzC
फिल्म के बारे में
 शाहरुख खान व उनके दोस्त दूसरे देश में जाने के लिए पिछले दरवाजे की प्रक्रिया का उपयोग करते है, फिर घर लौटने के लिए संघर्ष करते है
 डंकी 2023 की भारतीय हिंदी भाषीय कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो राजकुमार हिरानी द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है।फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी है यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। यह 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है 


बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें




Post a Comment

Previous Post Next Post