Dunki film Review: क्या डंकी फिल्म असल में है एवरेज टाइप फिल्म,फैंस ने कहा 2010 में बनानी थी

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है डंकी को दर्शकों द्वारा  काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है


Dunki movie Review

डंकी का फर्स्ट हाफ फुल कॉमेडी एंटरटेनर है फुल कॉमेडी से भरा हुआ है डंकी के फर्स्ट हाफ में कहीं-कहीं ऐसे दृश्य आएंगे जो आपको रुला सकते हैं एकदम इमोशनल कर सकते है और कहीं-कहीं ऐसे दृश्य आएंगे जो आपको बहुत हसाएंगे।

डंकी का सेकंड हाफ एकदम थ्रिल से भरा हुआ है डंकी के सेकंड हाफ में शाहरुख खान एक्शन अवतार में आ जाते है सेकंड हाफ एकदम एडवेंचर से भरा हुआ है 

फिल्म में ट्विस्ट और टर्न डाले हुए है पूरी फिल्म एंटरटेनर है राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म एक इमोशनल कॉमेडी मजेदार फिल्म है फिल्म में देशभक्ति की भावना भी है 

शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल  सभी की एक्टिंग एकदम जबरदस्त है 


फैंस रिएक्शन

डंकी का फर्स्ट हाफ एकदम कॉमेडी से भरा हुआ है

सेकंड हाफ में थोड़ा टेंशन और ट्विस्ट आते है लेकिन फिल्म आपको कही पर भी बोर नहीं होने देगी। कुछ

फैंस द्वारा नेगेटिव रिव्यू भी मिल रहे है फैंस कह रहे है की फिल्म एकदम एवरेज है 



कुछ फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू 

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें




Post a Comment

Previous Post Next Post