Fighter song 'Ishq jaisa kuch': पठान के बाद ऋतिक–दीपिका की केमिस्ट्री देख फैंस हुए पागल



ऋतिक स्टारर फिल्म फाइटर का दूसरा गाना रिलीज हो गया है ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री देख फैंस पागल हो रहे है दीपिका की हॉटनेस ने फैंस को दीवाना बना दिया है पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ के बाद दीपिका का ऐसा लुक सामने आया है 



फाइटर  सॉन्ग “ishq jaisa kuch

 फिल्म “ फाइटर” दूसरा गाना रिलीज हो गया है गाने का नाम “ishq jaisa kuch” है इस गाने को विशाल & शेखर,शिल्पा राव,और मेलोडी ने गया है इस गाने को कुमार ने लिखा है गाने का रेप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है यह फिल्म फाइटर का दूसरा गाना है


फाइटर फिल्म फर्स्ट सॉन्ग “sher khul Gaye”

फिल्म फाइटर का पहला गाना “शेर खुल गए” 15 दिसंबर को रिलीज किया गया था जिसे विशाल और शेखर,बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है इस गाने को कुमार ने लिखा है इस गाने में दर्शकों को रितिक का डांस बहुत पसंद आया था इस गाने ऋतिक और दीपिका के साथ साथ अनिल कपूर की झलक भी देखने को मिली थी 

फिल्म फाइटर 

फाइटर  भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है , जो पहले “पठान और  “वार” जैसी फिल्में बना चुके है फिल्म का टीजर आ गया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आया। यह फिल्म वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर हैं, और यह एक नियोजित हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। 



बॉलीवुड की फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अन्य साउथ फिल्मों, tv शो और फिल्म जगत के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों  के अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें


ये भी पढ़े!

Salaar Youtubers Review: सलार पर इन Youtubers ने कह दी बड़ी बात, कहा ये क्या बना दिया

Sandeep Maheshvari vs Vivek Bindra : संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा का विवाद क्या है जाने यहां
Salaar film Public Review: प्रभास की वापसी,फैंस ने कहा बाहुबली से भी ऊपर सालार

Post a Comment

Previous Post Next Post