HANUMAN TRAILER REACTION: हनुमान फिल्म के ट्रेलर को बताया मार्वल से भी ऊपर, फैंस ने कहा ऐसा पहले कभी नही देखा

हनुमान फिल्म ट्रेलर 

तेजा सज्जा की बहुप्रेक्षित फिल्म “हनुमान” का ट्रेलर आज 19 दिसंबर को रिलीज हो गया है फिल्म का टीजर एक साल पहले रिलीज किया गया था। टीजर को देखते ही फिल्म की हाइप बढ़ गई थी फाइनली आज हनुमान का ट्रेलर आ गया है फिल्म के ट्रेलर को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है

हनुमान फिल्म 

तेजा सज्जा की फिल्म“हनुमान” आने वाली भारतीय तेलुगु भाषा की सुपरहीरो फ़िल्म है। यह प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म का निर्माण प्राइम शो एंटरटेनमेंट के द्वारा  किया गया है 

फिल्म के बारे में 

 यह फिल्म फिल्म काल्पनिक गांव अंजनाद्री में सेट है।

इस फिल्म का किरदार सबसे लोकप्रिय महाकाव्य “रामायण” के सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में प्रधान “हनुमान” पर आधारित है वह भगवान शिवजी के सभी अवतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं।


फिल्म ट्रेलर

और जानने के लिए यहां क्लिक करें!

Hanuman Trailer Released, hindi trailer Kaha milega?


फिल्म ट्रेलर रिव्यु

फिल्म के ट्रेलर को आधुनिक तकनीक के आधार पर बनाया गया है फिल्म में तेजा सज्जा के किरदार को हनुमान के समांतर दिखाया गया है 

फिल्म के ट्रेलर में तेजा सज्जा के किरदार को “हनुमंथु” के नाम से पुकारा जाएगा। “हनुमंथु”जो तेजा सज्जा  का किरदार है उसे पता नहीं है कि उसके अंदर कितनी शक्तियां है उसे जब बहुत से गुंडे मारने आते हैं तो उसकी बहन दुर्गा उसे बचाने के लिए आती है हनुमंथु को भगवान हनुमान की शक्तियां प्राप्त होती है ट्रेलर के अंत में हनुमान जी की झलक भी देखने को मिलती है


दर्शकों की प्रतिक्रिया 

हनुमान का ट्रेलर देखने के बाद यह दर्शक यही कह रहे हैं कि यह तो आदि पुरुष(फिल्म) से 100 गुना बेहतर है जहां आदि पुरुष में 600 करोड़ का बजट होने के बाद भी वहां के लिए vfx घटिया थे परंतु हनुमान मूवी का बजट सिर्फ 15 से 20 करोड़ होने के बावजूद भी इस मूवी के विजुअल्स तथा सिनेमाई अनुभव काफी अच्छा है हनुमान के ट्रेलर को सभी तरफ से काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाए मिल रही है


बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें



Post a Comment

Previous Post Next Post