Mission Raniganj on OTT प्लैटफॉर्म

Mission Raniganj on OTT

Misson Raniganj: द ग्रेट भारत रेस्क्यू:–

 यह भारतीय हिन्दी भाषा की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जिसे टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।विपुल के रावल द्वारा लिखित, यह पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड् के पतन पर आधारित है। इस फिल्म कि मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा हैं।इस फिल्म का नाम शुरूआत में कैप्सूल गिल था, जिसे बाद में द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में बदल दिया गया था।

असल जिंदगी में कौन है फिल्म के जसवंत सिंह गिल:–

जसवंत सिंह गिल एक माइनिंग इंजीनियर थे जिन्होंने साल 1989 में पश्चिम बंगाल के कोयला खदान में फंसे लगभग 65 मजदूरों की जान बचाई थी। इसके लिए उन्हें 1991 में सिविलियन गैलेंट्री अवार्ड-सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक मिला था। फिर 2013 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया।


 मिशन रानीगंज Ott:–

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अक्षय के साथ-साथ इस फिल्म से निर्माताओं को भी काफी उम्मीदें थीं। मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित रही। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नही की, मिशन रानीगंज ने इंडिया में 33 करोड़ और World wide 46 करोड़ का कलेक्शन किया न्यू अपडेट के अनुसार, फिल्म का प्रीमियर 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में हुआ और अब यह एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गई है। 



अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में –

   'सोरारई पोटरू' रीमेक, 'बड़े मियां छोटे मियां', 'स्काई', फोर्स', 'वेलकम बैक' और 'हेरा फेरी 3'अक्षय की आने वाली मूवी है जो 2024 –25 तक सिनेमाघरों में आ सकती है ।


बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने 

रहें।


Read More —

What is the meaning of Melodi: ये trending में क्यों है? 2

Salaar Trailer Release:





Post a Comment

Previous Post Next Post