Pro Kabaddi League(PKL) :Gujarat Giants vs Telugu Titans

Pro Kabaddi League(PKL) :

 क्रिकेट का फाइनल खत्म होने के बाद अब प्रो कबड्डी लीग 2023-24 शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। PKL सीजन 10 की शुरुआत 2 दिसंबर 2023 से होगी, जिसे  भारत के 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा। और इस कैरावन फॉर्मेट में खेला जाएगा 


इस बार प्रो कबड्डी लीग 2023–24 की शुरुआत अहमदाबाद से होगी कबड्डी के प्रारंभिक मुकाबले की शुरुआत  2 दिसंबर रात 8 बजे से गुजरात जायंट्स बनाम तेलुगु टाइटन्स  से होगी। सीज़न की शुरुआत गुजरात जायंट्स के घरेलू मैदान पर होगी। जहां  गुजरात जायंट्स के कप्तान रोहित गुलिया हैं व कोच राम मेहर सिंह होंगे तो वहीं, तेलुगु टाइटन्स के खेमे में पवन कुमार सहरावत जैसा बड़ा नाम मौजूद है। इसी दिन डबल हेडर में यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच रात 9 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।

पीकेएल सीजन 10 में 132 लीग मुकाबलों का आयोजन 2 दिसंबर 2023 से 21 फरवरी 2024 तक अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में किया जाएगा। इसके बाद प्ले-ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे।

आपको बता दें कि प्रो कबड्डी सीजन 10 नीलामी में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। पीकेएल 2023–24के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 और 10 अक्टूबर को हुई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post