RAJKUMAR HIRANI OTT DEBUT:विक्रांत मैसी के साथ बनाएंगे वेब सीरीज

राजकुमार हिरानी ने “PK, मुन्ना भाई MBBS,संजू,3 idots” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान हासिल की है उनकी अभी तक सारी फिल्में सुपरहिट रही है अब राजकुमार हिरानी ने अपने कदम 0TT की और करने का  फैसला किया है राजकुमार हिरानी अपनी अगली वेबसीरीज से ott debut करेंगे।

विक्रांत मैसी के साथ बनाएंगे वेब सीरीज

मिर्जापुर (वेब सीरीज) और 12th फेल (फिल्म) से प्रसिद्ध हुए विक्रांत मैंसी के साथ राजकुमार हिरानी ने अपनी एक OTT वेब सीरीज करने का फैसला किया है राजकुमार हिरानी विक्रांत मैसी साथ एक OTT वेब सीरीज बनाना चाहते हैं



साइबर क्राइम पर आधारित होगी वेब सीरीज

विक्रांत मैसी की राजकुमार हिरानी के साथ बनने वाली वेब सीरीज साइबर क्राइम पर आधारित होने वाली हैं जिसमें विक्रांत मैसी एक साइबर क्राइम विशेषज्ञ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।यह एक एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज हो सकती है।


राजकुमार हिरानी करेंगे निर्माण

विक्रांत मैसी कि साइबर क्राइम वेब सीरीज को राजकुमार हिरानी निर्माण करने वाले हैं इस वेब सीरीज को अमीर सत्यवीर सिंह निर्देशित करेंगे यह वेब सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी इसकी रिलीज डेट की अभी तक कोई खबर नहीं आई है



विक्रांत मैसी 12 फेल OTT

12वीं फेल 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जो विधु विनोद चोपड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म यह अनुराग पाठक के उपन्यास "12फेल" पर आधारित है। 12th फेल ने कहीं रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं 12 फेल ने तापसी पन्नू की तेजस और टाइगर श्रॉफ की गणपत को पीछे छोड़ दिया है 12th पर फैल ने अभी तक  64 cr का ww कलेक्शन कर लिया हैं दर्शन 12 फेल को OTT पर  देखने के लिए उत्सुक है  इसकी OTT रिलीज डेट अभी तक नही आई है यह जनवरी 2024 तक OTT पर रिलीज हो सकती है




बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें


 

Post a Comment

Previous Post Next Post