सालार एडवांस बुकिंग |
प्रभास की फिल्म “सलार” 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है सालार की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखने से लगता है कि “सलार” अपने पहले ही दिन पर करोड़ों का कलेक्शन करेगी।
Salaar advance booking
“सलार” फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ों की कमाई कर ली है फिल्म के फिल्म ने कुल 4641 शो से 6.81cr की कमाई कर ली है सालार फिल्म के कुल 2.70 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं और यह अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है फिर ने भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना ली है सलार ने भारत के अलावा और भी के अनेक देशों में करोड़ों की कमाई करते हुए अपना नाम बना लिया है
फिल्म के बारे में और जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे!
→SalaarTrailer2 The final punch : सालार फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास आए एक्शन अवतार में
→SalaarReleaseTrailer 2 Reaction: सालार फिल्म के दुसरे ट्रेलर को देखते ही फैंस ने कहा KGF से 5 गुना बेहतर→SALAAR: Prabhas biggest cutout at R Mall in Mumbai
सलार ट्रेलर 1
सलार ट्रेलर 1 में बताया गया था कि देवा(प्रभास) के दोस्त वर्धा(पृथ्वीराज सुकुमारन) के पिता उसे, उनके जिंदा रहते सरदार बनते देखना चाहते हैं लेकिन वर्धा के साम्राज्य में रहने वाले कुछ लोग वर्धा को मारने की कोशिश करते हैं लेकिन वर्धा का दोस्त देवा उसे हर तरह से बचाने की कोशिश करता है उसे बचाने के लिए दुश्मनों द्वारा भेजी हुई पूरी आर्मी से बढ़ जाता है
सालार ट्रेलर 2
सालार ट्रेलर 2 में खानसार के चारों और से आर्मी वर्धा को मारने के लिए आती है लेकिन वर्धा का दोस्त देवा उसे हर तरह से बचाना चाहता है वर्धा का दोस्त देवा उसके लिए कुछ भी कर सकता है वर्धा को जो पसंद हो वह दे सकता है और जो नापसंद हो उसको मिटा भी सकता है लेकिन ऐसा खानसार में पहली बार हुआ होगा जब यह दोनों दोस्त आपस में जानी दुश्मन बन जाते हैं
फिल्म के बारे में
सलार पार्ट 1 – सीजफायर एक आने भारतीय एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म को होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, जगपति बाबू मुख्य भूमिका के होने वाले है इस फिल्म को तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें