Salaar first day prediction : सालार फिल्म ने अपने रिलीज से पहले ही तोड़ा फिल्म "Leo" का रिकॉर्ड


 प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार आज 22 दिसंबर 2023 को  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और प्रभास की फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ों की एडवांस बुकिंग कर ली थी प्रभास के फैंस प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक है 

Salaar first day prediction 

सालार एडवांस बुकिंग 

प्रभास की फिल्म सालार ने अपनी रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है  फिल्म सालार ने अपनी रिलीज से पहले ही “थलापति विजय” की फिल्म “Leo” का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जहां थलापति विजय की फिल्म “Leo” ने अपनी रिलीज से पहले  एडवांस बुकिंग के मामले में 46 cr का कलेक्शन किया था वही सालार ने अपनी रिलीज से पहले “Leo”के रिकॉर्ड को तोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है फिल्म सालार ने एडवांस बुकिंग में पूरे भारत में 48 cr का कलेक्शन कर लिया है एडवांस बुकिंग को देखने से लगता है सालार अपने पहले दिन पर पूरे भारत में 70 से 80 cr की शुरुआत कर सकती है

 

सालार Ww एडवांस बुकिंग

सालार ने एडवांस बुकिंग के मामले में भारत में तो कई रिकॉर्ड्स तोड़ ही दिए है वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भी करोड़ों की कमाई कर ली है फिल्म सालार ने एडवांस बुकिंग में 90cr का कलेक्शन कर लिया है 

इससे लगता है की प्रभास के फैंस भारत ही नहीं विदेशों में भी है

 

फिल्म के बारे में 

फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है जहा देवा(प्रभास) अपने दोस्त वर्धा(पृथ्वीराज सुकुमारन) को बचाने के लिए दुश्मनों की पूरी आर्मी से भिड़ जाता है लेकिन अंत में ये दोनो दोस्त जानी दुश्मन बन जाते है 

सालार पार्ट एक भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इसमें प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू मुख्य भूमिका में  है। इस फिल्म का बजट 400cr है। यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है सालार फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म को तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।



बॉलीवुड की फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अन्य साउथ फिल्मों, tv शो और फिल्म जगत के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों  के अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post