Salaar Second Single
रिबेल स्टार प्रभास की बहु प्रतीक्षित फिल्म सलार कल (22 दिसंबर) सिनेमाघरो में रिलीज होगी। सलार के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील है और फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है। फिल्म मेकर्स ने अभी तक फिल्म का एक टीज़र, दो ट्रेलर और एक सॉन्ग (फिल्म का पहला गाना) रिलीज किया है और आज मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने की भी घोषणा कर दी है। फिल्म का दूसरा गाना भी पहले गाने की तरह ही पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जिनमे हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम शामिल है।
मेकर्स ने X पर ट्वीट कर बताया कि सलार का सेकंड सिंगल जिसका नाम हिंदी में “किस्तों में” रखा गया है। आज (21 दिसंबर) शाम 4:00 बजे रिलीज किया जाएगा। मेकर्स फिल्म के पांच ही सॉन्ग्स (जो अलग-अलग भाषाओं में है) को होम्बले फिल्म्स के ऑफिशल YouTube चैनल पर रिलीज होंगे।
Second Single from #SalaarCeaseFire - #Prathikadalo (Telugu), #QissonMein (Hindi), #Prathikatheya (Kannada), #Prathikaramo (Malayalam), #PalaKadhaiyill (Tamil) out today at 4 PM.
— Hombale Films (@hombalefilms) December 21, 2023
Stay Tuned & Subscribe to https://t.co/QfWTuCx7YF
Music by @RaviBasrur 🎶#Salaar #Prabhas… pic.twitter.com/idOD8umP5X
SALAAR SECOND SINGLE
सालार के निर्माता ने सालार के दूसरे गाने (Second Single) की घोषणा कर दी है यह गाना भी पहले गाने की तरह ही पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज किया जाएगा।
- हिंदी में गाने का नाम ‘QissonMein’ रखा गया है।
- तेलुगु में गाने का नाम ‘Prathikadalo’ रखा गया है।
- तमिल में गाने का नाम ‘PalaKadhaiyill’ रखा गया है।
- कन्नड़ में गाने का नाम ‘Prathikatheya’ रखा गया है।
- मलयालम में गाने का नाम ‘Prathikaramo’ रखा गया है।
इन सभी सॉन्ग्स को म्यूजिक (संगीत) रवी बसरूर ने दिया है। यह सॉन्ग्स आज शाम 4:00 बजे होम्बले फिल्म्स के ऑफिशल YouTube चैनल पर रिलीज होंगे।
SALAAR FIRST SINGLE
फिल्म निर्माता ने सालार के पहले ट्रैक को पांच भाषाओं में रिलीज किया है जिनमें हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम है। सलार के इस गाने का नाम अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग है इन पांच गानों को म्यूजिक (संगीत) रवी बसरूर ने दिया है।
- तमिल में सॉन्ग का नाम Suriyan Kudaiya Neeti रखा गया है सॉन्ग को Airaa Udupi ने गाया है और बोल Madhurakavi ने दिए है।
- मलयालम में सॉन्ग का नाम Suryangam रखा गया है इस सॉन्ग को Indulekha Warrier ने गाया है और बोल Rajeev Govindan ने दिए हैं।
- कन्नड़ में गाने का नाम Akaasha Gadiya रखा गया है इस सॉन्ग को Vijaylaxmi Mettinahole ने गाया है और इसके बोल Kinnal Raj ने दिए हैं।
- तेलुगु में गाने का नाम Sooreede रखा गया है इस सॉन्ग को Harini lvaturi ने गाया है इसके बोल Krishna Kanth ने दिए हैं।
- हिंदी में गाने का नाम Sooraj hi chhaon banke रखा गया है इस सॉन्ग को Menuka Poudel ने गाया है और सॉन्ग के बोल (lyrics) Riya Mukherjee ने दिए हैं।