SALAAR Team Special interview with Legendary Director SS Rajamouli Released: रिबेल स्टार प्रभास की बहु प्रतीक्षित फिल्म सलार 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है और फिल्म मेकर्स ने आज (20 दिसंबर) महान डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ शूट किए गए स्पेशल इंटरव्यू को रिलीज कर दिया है। सालार का निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया है तो होम्बले फिल्म्स के ऑफिशल YouTube चैनल पर एसएस राजामौली के साथ स्पेशल इंटरव्यू रिलीज कर दिया गया है। इस इंटरव्यू के ड्यूरेशन की बात करें तो इंटरव्यू 1 घंटा 2 मिनट और 46 सेकंड का है। इस इंटरव्यू में सलार की टीम और निर्देशक राजामौली है। सालार फिल्म के लेखक और निर्देशक प्रशांत नील और सालार में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एसएस राजामौली इस इंटरव्यू में है।
The much-awaited #Salaar team special interview with the Legendary Director @ssrajamouli garu is live now on @hombalefilms Youtube channel 💥
— Hombale Films (@hombalefilms) December 20, 2023
Watch here ▶️ https://t.co/prQddUrmxM#Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial #SalaarCeaseFire #SalaarCeaseFireOnDec22
SALAAR Team Special interview with Legendary Director SS Rajamouli
SALAAR के बारे में
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। फिल्म होम्ब्ले फिल्म्स द्वारा निर्मित है। सलार दो दोस्तों की कहानी है।
SS Rajamouli की आगामी फिल्म
राजामौली द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म सुपरस्टार महेश बाबू के साथ होगी। अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।