SalaarTrailer2 The final punch : सालार फिल्म का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास आए एक्शन अवतार में

सालार ट्रेलर 2
प्रभास के धमाकेदार एक्शन और शानदार अभिनय ने फैंस के दिलो में अपनी एक अलग पहचान बनाई है प्रभास की हाल फिलहाल में आई फिल्में आदि पुरुष और राधेश्याम बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। प्रभास के फैंस उनकी सालार फिल्म से वापसी देखना चाहते हैं रेबल स्टार प्रभास की फिल्म “सालार” जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है

सालार फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है सालार के पहले ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत  प्यार दिया है सालार फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी आ गया है फिल्म के ट्रेलर्स के अलावा एक गाना भी आ गया है

इस गाने को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है

हिंदी में गाने का नाम “सूरज ही छांव बनके” रखा गया है 



सालार फिल्म

सालार एक आने वाली एक भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे प्रशांत नील ने लिखित और निर्देशित किया है इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हसन,पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू मुख्य भूमिका में होने वाले हैं सालार फिल्म को कन्नड़ और तेलुगु भाषा में एक साथ शूट किया गया है फिल्म को तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा। यह 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है

इस फिल्म का पहला  ट्रेलर 1 दिसंबर को आ गया। जिसे को देखकर दर्शक प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं 


सालार ट्रेलर 1

सालार फिल्म की कहानी दो दोस्तों की मित्रता पर आधारित है सालार ट्रेलर में दिखाते है की जो वर्धा(पृथ्वीराज सुकुमारन) के पिता है वो चाहते हैं कि वर्धा उनके जिंदा रहते सरदार बन जाए लेकिन वर्धा के साम्राज्य में रहने वाले कुछ लोग वर्धा को मारने की कोशिश करते हैं वह वर्धा को मारने के लिए बहुत सी आर्मी भेजते हैं लेकिन उन सभी आर्मी को वर्धा का दोस्त देवा (प्रभास) खत्म कर देता है


सालार ट्रेलर 2

सालार ट्रेलर 2 में खानसार के चारों और से आर्मी वर्धा को मारने के लिए आती है लेकिन वर्धा का दोस्त देवा उसे हर तरह से बचाना चाहता है वर्धा का दोस्त देवा उसके लिए कुछ भी कर सकता है वर्धा को जो पसंद हो वह दे सकता है और जो नापसंद हो उसको मिटा भी सकता है लेकिन ऐसा खानसार में पहली बार हुआ होगा जब यह दोनों दोस्त आपस में जानी दुश्मन बन जाते हैं


सालार सॉन्ग “सूरज ही छांव बनके”

सालार फिल्म का ट्रेलर्स के अलावा एक गाना भी रिलीज किया गया है गाने का नाम हिंदी में “सूरज ही छांव बनके” रखा गया है इस गाने को हिंदी में रिया मुखर्जी ने लिखा है और इसे  मेनुका पौडेल ने गाया है इस गाने को म्यूजिक रवि बासुर ने दिया है यह एक भावनात्मक गाना है जिसमें देवा और वर्धा कि दोस्ती को दिखाया गया।



 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post