Sher Khul Gaye |
Fighter First Song 'Sher Khul Gaye': ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मुख्य किरदार वाली फिल्म फाइटर का पहला गाना आज टी-सीरीज के ऑफिशल YouTube चैनल पर रिलीज हो गया है. सॉन्ग की ड्यूरेशन की बात करें तो सॉन्ग 2 मिनट 48 सेकंड का और सॉन्ग का नाम शेर खुल गए रखा गया है. इसे Vishal & Sheykhar, Benny Dayal, Shilpa Rao ने गाया है और सॉन्ग को बोल (lyrics) Kumaar ने दिये हैं. फाइटर का शेर खुल गए सॉन्ग (गाना) फिल्म का पहला सॉन्ग है और यह एक पार्टी सॉन्ग है. वीडियो में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के तगड़े डांस मूव्स देखने को मिलते हैं.
Sher Khul gaye Music Video
Fighter
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर, जिसमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। अभी तक निर्माताओं ने फिल्म का टीज़र और एक सॉन्ग रिलीज किया है अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है, प्रशंसक फिल्म के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं जो उनको फिल्म का ट्रेलर ही बता सकता है। टीजर बताता है कि फिल्म देशभक्ति और एक्शन से भरपूर है।
फिल्म में किरदारों की भूमिका
- दीपिका पादुकोण, स्क्वाड्रन लीडर मीनल "मिनी राठौर" के रूप में
- ऋतिक रोशन, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर "पेटी पठानिया" के रूप में
- अनिल कपूर, ग्रुप कैप्टन राकेश जी "रॉकी सिंह" के रूप में