Bhuvan bam, youtuber |
भुवन बाम काफी जाने-माने युटुबर है इनकी यूट्यूब पर काफी फैन फॉलोइंग है इनकी बहोत सी वेब सीरीज आई है जिन्हे दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया गया है, “ढिंढोरा” और “ताज़ा खबर” जैसी वेब सीरीज काफी प्रसिद्ध हुई है इनकी वेब सीरीज ताजा खबर का सीजन 2 आने वाला है
ताजा खबर सीजन 1
“ताजा खबर” भुवन बाम की ताजा खबर वेब सीरीज का पहला सीजन है इसे हिमांक गौर ने निर्देशित किया है इसमें कुल 6 एपिसोड है इस वेब सीरीज मे भुवन बाम वसंत गावड़े का किरदार निभाते हुए दिखाई देते हैं यह ताजा खबरों पर आधारित कॉमेडी, क्राइम, ड्रामा वेब सिरीज है इसका पहला एपिसोड 5 जनवरी 2023 को disney +hotstar पर आया था।
ताजा खबर सीजन 2
दर्शकों द्वारा ताजा खबर की सीजन 1 को काफी पसंद किया गया था उन्हें सीजन 2 का इंतजार था। फाइनली आज भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली थी,जिसमें उन्होंने ताजा खबर सीजन 2 की शूटिंग का फोटो लगाया था और कैप्शन में “You're not ready for this.” (आप इसके लिए तैयार नहीं हैं) लिखा हुआ था जिसका मतलब है कि पर सीजन 2 को ऐसा होने वाली है रहा है जिसकी उनके फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की होगी। उनकी स्टोरी की यह फोटो वायरल हो रही है स्टोरी देखकर भुवन बाम के फैंस ताजा खबर सीजन 2 के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं
Bhuvan bam upcoming project
भुवन बाम के और भी कहीं अपकमिंग बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं उनकी एक और वेब सीरीज “ढिंढोरा” जो यूट्यूब पर आई थी उसका सीजन 2 भी आने वाला है वह भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी दर्शकों को उसका भी बेसब्री से इंतजार है।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें
और भी पढ़े