Tejasswi Prakash New Song 'Aidan Na Nach' Released

Aidan Na Nach

Tejasswi Prakash New Song 'Aidan Na Nach' Released: बिगबॉस 15 विजेता और नागिन 6 टीवी शो में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का नया सॉन्ग आज (18 दिसंबर) रिलीज़ हो गया है। तेजस्वी प्रकाश के नए सॉन्ग का नाम ‘Aidan Na Nach’ है। इस सॉन्ग (गाने) को PlayDMF के ऑफिशल युट्युब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। ‘Aidan Na Nach’ सॉन्ग को अमर जलाल ने गाया है। सॉन्ग के बोल (Lyrics) कप्तान ने दिए है और सॉन्ग को Music (संगीत) गुर सिंधु ने दिया है। इस सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में तेजस्वी प्रकाश और अमर जलाल मुख्य भूमिका में है। सॉन्ग निर्माण की बात करें तो सॉन्ग का निर्माण अंशुल गर्ग ने किया है और सॉन्ग के प्रोजेक्ट हेड राघव शर्मा है। Piyush Bhagat और Shazia Samji ने इस सॉन्ग को निर्देशित किया है। 

तेजस्वी प्रकाश ने Instagram पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा "दिल खोल कर नाचने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि aidan na nach आ गया है! 💃🕺🏻

📌 पूरा गाना अभी विशेष रूप से जारी है@Playdmfofficial YouTube चैनल।

🎧 अभी ट्यून करें"

Aidan Na Nach Music Video

म्यूजिक वीडियो की शुरुआत तेजस्वी प्रकाश और अमर जलाल के सिनेमैटिक विजुअल्स से होती है। गाने में तेजस्वी प्रकाश के शानदार डांस मूव्स दिख रहे है। 

Aidan Na Nach song पर फैंस की प्रतिक्रिया

Tejasswi Prakash के इस नये गाने पर फैंस ने कंमेंट में कहा “वह अपने डांस मूव्स में इतनी ऊर्जावान हैं कि उन्होंने इसे बेहतरीन बना दिया”

“गाने में उनके डांस मूव्स की ऊर्जा और कौशल मंत्रमुग्ध कर देने वाला है! इतना ज़बरदस्त प्रदर्शन”

“गाना इतना आकर्षक है और तेजस्वी का प्रदर्शन ऐसा है कि वह अपने प्रशंसकों को कभी निराश नहीं करती हैं”

Tejasswi Prakash के बारे में

तेजस्वी प्रकाश भारतीय अभिनेत्री है जो ज्यादातर टीवी सीरियल्स और शो में काम करती हैं। तेजस्वी प्रकाश बिगबॉस के 15वें सीजन की विजेता भी है। तेजस्वी प्रकाश ने नागिन 6 टीवी सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी अभी अज्ञात है। 


Also Read

नए लुक में नजर आएंगे Ravi Teja - 'Mr Bachchan' की पहली झलक

SS Rajamouli buy 1st ticket of SALAAR

SALAAR Team Special interview with Legendary Director SS Rajamouli

Post a Comment

Previous Post Next Post