Varun Dhawan Theri remake: वरुण धवन की फिल्म "थेरी रिमेक"के विलेन होंगे जैकी श्रॉफ

वरुण धवन की आने वाली फिल्म VD 18 की विलेन के किरदार के  जैकी श्रॉफ को फाइनल किया है यह फिल्म, तमिल फिल्म “थेरी” की रीमेक होने वाली है


VD 18

VD 18 वरुण की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म को “कलीस” निर्देशित करने वाले हैं “कलीस” इस पहले “kee” जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके हैं। VD 18 फिल्म “थेरी” फिल्म की  रीमेक होने वाली है VD 18 से पहले वरुण को “बवाल” फिल्म में देखा गया है इस फिल्म में दर्शकों को वरुण का अभिनय काफी पसंद आया


जैकी श्रॉफ होंगे विलन

वरुण धवन की आने वाली फिल्म VD 18 में विलेन के  किरदार  में हमें जैकी श्रॉफ देखने को मिलेंगे और फिल्म में वरुण के साथ सपोर्टिंग रोल में हमें राजपाल यादव देखने को मिलेंगे इस फिल्म के शीर्षक का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।


कीर्ति सुरेश होगी अभिनेत्री

VD 18 में हमें तमिल अभिनेत्री कीर्ति सुरेश देखने को मिल सकती है कीर्ति सुरेश को 10 अगस्त 2019 को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार फ़िल्म महानती के लिए मिला है कीर्ति सुरेश ने इससे पहले “भैरवा”और “दसरा” जैसी कहीं अन्य फिल्मों में काम किया है कीर्ति सुरेश की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।



थेरी रीमेक VD 18

वरुण धवन की VD 18 फिल्म “थेरी” की रीमेक होने वाली है “थेरी” फिल्म को अटली द्वारा निर्देशित किया गया है, इसमें थलापती विजय ने अभिनय किया है फिल्म में फीमेल अभिनेत्री के रूप में समांथा  देखने को मिली है यह फिल्म 2016 में आई थी और  यह दर्शकों को काफी पसंद आई थी।




अटली करेंगे प्रोड्यूस 

वरुण धवन की फिल्म VD 18 को जवान फिल्म के निर्देशक अटली प्रोड्यूस करने वाले हैं अटली ने थेरी , बिगिल जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है वरुण धवन की फिल्म  VD18  2024 के अंत तक सिनेमाघरों में आ सकती है।


वरुण धवन वर्क फ्रंट

वरुण धवन की VD 18 के अलावा कैटरीना कैफ की के साथ फिल्म आ सकती है जिसे रेमो डिसूजा निर्देशित करेंगे तथा अगली फिल्म इनकी बायोपिक ड्रामा फिल्म हो सकती है जिसे श्रीराम राघवन निर्देशित कर सकते हैं



बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post