Yash film “Toxic”: यश की फिल्म टॉक्सिक में अभिनेत्रीयो का हुआ खुलासा

 

यश 19 का टाइटल टीजर आ चुका है जिसे यश के प्रशंसकों ने काफी प्यार दिया है टीकर को यूट्यूब पर 5. 8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं टीजर द्वारा यश की बहुप्रेक्षित फिल्म “यश 19”  का टाइटल रिवील कर दिया गया है

Shruti Haasan,
Indian actress and singer

यश 19 टॉक्सिक

टीजर में दिखाया गया है कि यह  यश की 19वीं फिल्म का नाम टॉक्सिक होने वाला है साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है 

इसे गीतू मोहनदास निर्देशित करेगी जो पहले नेशनल अवॉर्ड विजेता  रह चुकी है  टॉक्सिक में यश के साथ साई पल्लवी भी दिखेगी, यह  फिल्म एक गैंगस्टर ड्रग माफिया फिल्म होने वाली है इस फिल्म में तीन अभिनेत्रियां होने वाली है इस फिल्म को लंदन,गोवा और श्री लंका जैसी जगहों पर शूट किया जाएगा 


श्रुति हसन हो सकती है शामिल

यश की फिल्म टॉक्सिक में साई पल्लवी के अलावा श्रुति हसन भी शामिल हो सकती है निर्माताओ द्वारा इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है और ना ही श्रुति हसन की ओर से कोई सूचना आई है लेकिन ऐसी अफवाह आ रही है कि इस फिल्म में श्रुति हसन हो सकती है


मृणाल ठाकुर होगी तीसरी अभिनेत्री

खबरों के अनुसार फिल्म की तीसरी अभिनेत्री के तौर पर मृणाल ठाकुर का नाम सामने आया है खबरें आ रही है कि यश की  फिल्म टॉक्सिक में तीन अभिनेत्रीयो में से एक अभिनेत्री मृणाल ठाकुर होने वाली हैं, सीतारमम ने  मृणाल ठाकुर का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आया था, तब से मृणाल के फैंस उन्हें फिल्म टॉक्सिक को देखने का  इंतजार कर रहे हैं

Mrunal Thakur, Indian actress

 Music by जेरेमी स्टैक

किसी भी फिल्म के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसका म्यूजिक का प्रभावशाली होना  जरूरी है  kgf 1 ,केजीएफ 2 में दर्शकों को रवि बासुर द्वारा दिया  गया म्यूजिक को काफी पसंद आया  था ,

यश की फिल्म टॉक्सिक में म्यूजिक कंपोज के लिए  जेरेमी स्टैक का नाम सामने आया है जेरेमी स्टैक लंदन में स्थित एक पुरस्कार विजेता संगीतकार  है वह फिल्म के ट्रेलर,प्रोमो के संगीत में माहिर है



 बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।


यह भी पढ़े!

SALAAR का पहला गाना 'Sooraj hi chhaon banke' रिलीज, प्रशंसकों के रोंगटे खड़े हो गए

Katrina Kaif & Vijay sethupathi film : "मेरी क्रिसमस" 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी

Post a Comment

Previous Post Next Post