![]() |
यश -19, Toxic |
KGF व kGF 2 से Rocky bhai बनकर दहाड़ने के बाद हर कोई पूछ रहा था कि यश 19 कब है। यश एक पेन इंडिया स्टार है फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं हाल ही में उन्होंने 'लोडिंग' लिखकर अगली फिल्म के बारे में संकेत दिया था। इसके साथ ही फिल्म 'यश 19' का काउंटडाउन शुरू हो गया था. यश के इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया था कि 8 दिसंबर को 8:00 बजे Yash 19 फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट हो सकता है। फाइनली यश की फिल्म के शीर्षक और पहली झलक का बहुप्रतीक्षित खुलासा हुआ है। यश 19 का टाइटल 8 दिसंबर 9:53 को आ गया। जिसमे यश 19 का टाइटल का नाम “ToXIC”रखा गया है। यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होंगी। यश 19 में टाइटल के साथ-साथ उनका लुक भी रिवील कर दिया है टाइटल अनाउंसमेंट का वीडियो एक जोकर के ताश के पत्ते के साथ शुरू होता है जिसमें ऐसा लगता है की फिल्म मैं यश का किरदार कोई चालाक व्यक्ति का होने वाला है। वीडियो में आप यश के हाथ में एक बंदूक पकड़े हुए देख सकते हो, उनके सर पर टोपी तथा उनकी दाढ़ी बड़ी हुई है फिल्म के वीडियो को देखकर उनके फैंस कर रहे हैं कि यह कोई टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो नहीं है यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है फैंस कह रहे हैं की यह हॉलीवुड लेवल का टाइटल अनाउंसमेंट है और ऐसा सिर्फ यश भाई ही कर सकते हैं।
टाइटल वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है इस फिल्म को की गीतू मोहनदास डायरेक्ट करेगी। जो एक मलयालम फिल्म डायरेक्टर और एक्ट्रेस है। गीतू मोहन दास नेशनल अवॉर्ड विनर भी रह चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यश की फिल्म “ToXIC” मैं एक्ट्रेस ले लिए साई पल्लवी का नाम सामने आया है
यश की अपकमिंग फिल्में–
यश नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले हैं तथा उनकी प्रशांत नील के साथ KGF 3 भी आ सकती हैं
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मूवी अपडेट के बारे में अधिक और ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे.
यह भी पढ़े
•रणवीर की फिल्म “एनिमल” के बाद आ सकती है उनकी फिल्म “रामायण”
•जाने, रितिक रोशन की Fighter फिल्म का teaser कब रिलीज़ होगा