Guru Randhawa की पहली फिल्म इस दिन होगी रिलीज़, टीजर की तारीख आयी सामने

Kuch Khatta Ho Jaay

Guru Randhawa First Film:
गुरु रंधावा जो एक मशहुर सिंगर है। लाहौर, हाई रेटेड गबरू, पटोला, इशारे तेरे और बनजा रानी जैसे पॉपुलर सॉन्ग्स को गाने वाले गुरु रंधावा ही हैं। ये म्यूजिक की दुनिया के दिग्गज है और अब फिल्म में भी अपना पहला प्रयास करने जा रहे है।
जी हां आपने सही सुना, गुरु रंधावा फिल्मी जगत में अपना डेब्यू करने वाले हैं।  गुरु रंधावा की फिल्म का नाम कुछ खट्टा हो जाय (Kuch Khatta Ho Jaay) है जो 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देगी। इस फिल्म में गुरू रंधावा के साथ साई मांजरेकर और अनुपम खेर है। इस फिल्म का टीजर कल (30 जनवरी) रिलीज़ होगा। 

Kuch Khatta Ho Jaay

कुछ खट्टा हो जाय आगामी हिंदी भाषा की फिल्म है। जिसमे गुरू रंधावा, साई मांजरेकर और अनुपम खेर है। फिल्म के निर्देशक G Ashok है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।

Also Read 

Post a Comment

Previous Post Next Post