SALAAR On Netflix |
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म “सलार” 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ का कलेक्शन किया है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को तगड़ा रिस्पांस मिला है। बाहुबली 2 के बाद प्रभास की यह पहली ऐसी फिल्म है जिसे दर्शकों का इस तरह का शानदार रिस्पांस मिला है।
SALAAR on Netflix
जिन लोगों ने फिल्म को सिनेमाघरो में जाकर नहीं देखा है उनके मन में यह सवाल है कि 'सलार को घर बैठे कहां देखा जा सकता है?' तो उनके सवाल का जवाब आ गया है अब प्रभास की फिल्म सलार नेटफ्लिक्स पर आ गई है Salaar को Netflix पर देखा जा सकता है। सलार फिलहाल नेटफ्लिक्स पर चार भाषाओं तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध है। फिल्म अभी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध नहीं है सलार नेटफ्लिक्स पर हिंदी में क्यों नहीं आई है? और कब तक हिंदी में उपलब्ध हो जाएगी। अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है।
Vacchindhi sainyam kante balamainadhi. Khansaar ka Salaar.🔥#Salaar is now streaming on Netflix in Telugu, Tamil, Malayalam and Kannada. pic.twitter.com/D9zOancYW8
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 20, 2024
Prabhas stardom
सुपरस्टार प्रभास जिनके स्टारडम के बारे में सबको पता है। जब भी प्रभास की कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलता है। बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद दर्शकों के मन में प्रभास कि एक अलग ही छवि बनी हुई है। बाहुबली 2 के बाद प्रभास की फिल्में दर्शको को पसंद नहीं आई थी फिल्मों ने कमाई तो अच्छी खासी की थी लेकिन कंटेंट क्वालिटी अच्छी नहीं थी। लेकिन सलार को दर्शको ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था।