रणबीर कपूर की हाल ही में आई फिल्म एनिमल के बारे मे आपने सुना ही होगा। एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। ₹100 Cr के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹900 Cr की कमाई की थी। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में भरपूर एक्शन और वॉयलेंस है।
Animal Cast interview video
अब एनिमल को ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर भी रिलीज़ कर दिया गया है। जिन लोगो ने फिल्म को सिनेमाघरो में जाकर नही देखा था वो अब फिल्म को अपने फोन और टीवी पर देख सकते हैं।
Animal Cast interview
रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ अनुभव सिंह बस्सी का इंटरव्यू Netflix India के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जिसमे अभिनेताओं ने फिल्म के behind the scenes, एनिमल के सिक्वल एनिमल पार्क के बारे मे बात की है। इंटरव्यू के इस वीडियो को 1 दिन में ही 18 लाख से ज्यादा व्यूज और 60 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है। विडियो का ड्यूरेशन 19 मिनट 5 सेकंड का है।
Animal Cast interview video
Interview पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ने लिखा
"यह देखकर बहुत खुशी हुई कि आखिरकार बॉबी को वह श्रेय मिला जिसके वह हकदार थे। और रणबीर देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उसकी प्रतिभा और विकास की कोई सीमा नहीं है। और उतना ही प्यार उस फ्रेश एक्टर अनिल कपूर से भी था. उन्होंने एक अनुभवी की तरह काम किया है!"