यामी गौतम की फिल्म "Article 370" से टीजर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़!

article 370

यामी गौतम की आगामी फ़िल्म “Article 370” इन दिनो चर्चा में बनी हुई है। यामी गौतम अभिनीत “आर्टिकल 370” 23 फरवरी 2024 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले है।

निर्माताओ की तरफ से फ़िल्म का टीजर सामने आ गया है। टीजर 1 मिनट 40 सेकंड का है। ये टीजर Jio Studios के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।


ARTICLE 370 Teaser


Yami Gautam's Article 370

आर्टिकल 370 हिन्दी भाषा की आगामी फिल्म है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास जांभले है। फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है।


यह भी पढ़े

50 करोड़ में बनी भारत की देशी सुपरहीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़!

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' से पहले 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर होगा रिलीज! अक्षय कुमार ने किया खुलासा

Prabhas की Salaar हो गयी है OTT पर रिलीज़! जाने किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखे?

Post a Comment

Previous Post Next Post