Guru Randhawa की पहली फिल्म का टीजर हो गया है रिलीज़, जाने सिनेमाघरो में कब आयेगी?

Guru Randhawa First Film Teaser: "कुछ खट्टा हो जाय" सिंगर गुरु रंधावा की आगामी फिल्म है। जो 16 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। फिल्म में गुरु रंधावा के साथ साई मांजरेकर और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन G. Ashok ने किया है और फिल्म का निर्माण Amit Bhatia और Laveena Bhatia ने किया है।
आज फिल्म निर्माताओ ने फिल्म का टीजर रिलीज़ कर दिया है टीजर 56 सेकंड का है। टीजर आज (30 जनवरी) T-Series के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर आ गया है।

Kuch Khatta Ho Jaay Teaser 



Fans की प्रतिक्रिया

टीजर देखकर एक दर्शक ने मजाकिया अंदाज में कॉमेंट कर कहा "अरे आप ये किस लाइन पे आगये😂😂"

Post a Comment

Previous Post Next Post