Thalapathy Vijay 68: ब्लॉकबस्टर Leo के बाद विजय अपनी अगली सुपरहिट फिल्म के लिये तैयार, Title revealed!

The Greatest Of All Time

Thalapathy Vijay 68 की घोषणा के बाद दर्शक फिल्म के नाम और फर्स्ट लुक के लिए काफी उत्सुक है. Leo के बाद दर्शकों की उत्सुकता ओर भी बढ़ गई है. Leo विजय की हाल ही में आई फिल्म है जिसे 18 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था. लियो का बजट ₹275 करोड़ है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹615 करोड़ का कलेक्शन किया है. थलापति विजय 68 का मतलब है विजय की 68वीं फिल्म. जी हां, विजय की 68वीं फिल्म का टाइटल (फिल्म का नाम) सामने आ गया है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. 


Thalapathy Vijay 68 First Look & Title

विजय की 68वीं फिल्म का नाम सामने आ गया है, विजय की आगामी फिल्म के नाम के साथ दो पोस्टर भी सामने आ गए हैं. विजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्टर शेयर किए हैं. विजय ने 31 दिसंबर 2023 को पहला पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में फिल्म का नाम बताया गया है फिल्म का नाम “The Greatest Of All Time (G.O.A.T)” रखा गया है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि विजय इस आगामी फिल्म में दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे. साथ ही कल (1 जनवरी 2024) विजय ने एक और पोस्टर शेयर किया जिसमें विजय डबल रोल में बाइक पर बैठे हुए दिख रहे हैं. 

The Greatest Of All Time (G.O.A.T)

विजय की 68वीं फिल्म का नाम “द ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम” है. यह भारतीय तमिल भाषा की आगामी फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक वेंकट प्रभु है. फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. फिल्म में विजय दोहरी भूमिका में है.

GOAT 1st Poster

GOAT 2nd Poster

Vijay की ब्लॉकबस्टर Leo

अक्टूबर 2023 में आई विजय की फिल्म Leo ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया था. फिल्म में विजय मुख्य भूमिका में है. फिल्म के लेखक और निर्देशक लोकेश कनगराज है और निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो है. ये लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. फिल्म का बजट ₹275 करोड़ है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹615 करोड़ का कलेक्शन किया था. 


Leo Trailer


यह भी पढ़े

जवान और डंकी के मार्केटिंग कौशल पर सवाल उठाने वाले प्रशंसक पर शाहरुख खान ने दी प्रतिक्रिया!

SRK in Dhoom 4: शाहरुख खान दिखेंगे Dhoom 4 में मुख्य किरदार के रूप में

Prabhas: सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल इस दिन होगा रिवील

Rakul Preet Singh Marriage: शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार रकुल, बॉयफ्रेंड संग अगले महीने लेंगी सात फेरे


Post a Comment

Previous Post Next Post