Akshay Kumar का नया गाना आज हो गया है रिलीज़, दर्शको ने कहा क्या एनर्जी है!

Akshay Kumar New Song Shambhu 

Akshay Kumar’s Shambhu Song:
हिंदी सिनेमा के चहीते और मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार का आज एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज़ हुआ है जिसके बारे में आपको आज के इस लेख में जानकारी प्राप्त होगी।

Shambhu Song की जानकारी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नए सॉन्ग का नाम Shambhu है जिसे खुद अक्षय कुमार, सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस ने गाया है। इस सॉन्ग को विक्रम मोंट्रोस ने Compose किया है और बोल (lyrics) अभिनव शेखर ने दिए है। इस वीडियो सॉन्ग को गणेश आचार्य ने निर्देशित किया है। इस सॉन्ग को Times Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो 3 मिनट 23 सेकंड का है।

Shambhu

Also Read


Akshay Kumar की आगामी फिल्म

Bade Miyan Chote Miyan (BMCM)

बड़े मियां छोटे मियां अक्षय कुमार की बहू प्रतीक्षित फिल्म है जो 10 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म का निर्माण Pooja Entertainment और AAZ Films ने किया है। फिल्म का बजट ₹250 Cr है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post