Baby John Another New Poster Unveils: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से चौंका देने वाला पोस्टर आया सामने!

Baby John Another Poster Unveils: Atlee द्वारा प्रस्तुत वरुण धवन की आगामी फिल्म बेबी जॉन (Baby John) 31 May को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी। आज फिल्म बेबी जॉन से एक नए पोस्टर का अनावरण किया गया है। जिसमे वरुण एक अलग ही अवतार में दिख रहे है।

Baby John 

अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक एटली ने इंस्टाग्राम पर मूवी का एक और पोस्टर शेयर करते हुए लिखा "कस कर पकड़ो, सवारी जंगली होने वाली है। #BabyJohn 31 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है!"

पोस्टर में वरुण धवन पहले कभी नही देखे गए अवतार में दिख रहे है। वरुण के हाथ में चाकू दिख रहा है जिस पर खून की बूंदे दिख रही है और वरुण को गुस्से से देखते हुए देखा जा सकता है। पोस्टर में वरुण के पीछे खतरनाक दिखने वाले चेहरे को देखा जा सकता है। पोस्टर देखने में अच्छा और फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कराने वाला है।

यह भी पढ़ें

Murder Mubarak: पंकज त्रिपाठी की मर्डर मुबारक का टीजर आया सामने, कातिलों से भरी होगी पूरी मूवी

Poacher: Prime Video की इस क्राइम सीरीज की निर्माता बन गई है आलिया भट्ट!

इस पोस्ट पर कई फैंस की प्रतिक्रियाए आयी है जिनमे से कुछ यहां बताई गई है।

एक यूज़र ने लिखा "एटली सर ये मूवी फाड़ के रख देगी इंडस्ट्री को" एक और यूज़र ने लिखा "बहुत शानदार!!!" एक और यूज़र ने लिखा "सीरियस रोल्स में वरुण धवन की बात ही कुछ अलग है"

वरुण धवन जिन्होने अपनी फिल्मो की यात्रा में कई फिल्मो में काम किया है जिनमे से उनकी ज्यादातर फिल्मों में उनका स्वीट और मजाकिया चरित्र दिखाया गया है। लेकीन इस फिल्म के पोस्टर और अनाउंसमेंट टीजर को देखकर ये कहा जा सकता है की इस फिल्म में वरुण धवन एक अलग ही रूप में दिखेंगे।

Baby John के बारे में जानकारी 

बेबी जॉन हिंदी भाषा की आगामी फिल्म है जो 31 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है। बेबी जॉन एटली द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक है। बेबी जॉन का निर्माण जी स्टूडियोज, एप्पल स्टूडियोज और सीनेवन स्टूडियोज ने किया है। फिल्म में राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ सहायक भूमिका में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post