Zaalim |
Badshah New Song: बादशाह एक फैमस सिंगर है जिनके गानो को लोग बेहद पसंद करते है। कल (24 फरवरी) को बादशाह का एक नया गाना Zaalim रिलीज होने वाला है।
आपको बता दें कि, बादशाह का यह नया सॉन्ग T-Series के यूट्यूब चैनल पर 24 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज होगा। सॉन्ग को बादशाह और पायल देव ने गाया है। वीडियो सॉन्ग में सिंगर बादशाह के साथ हॉट अभिनेत्री नोरा फतेही है। सॉन्ग में अभिनेत्री नोरा फतेही के कई डांस मूव्स दिखेंगे जिनके कई दर्शक दीवाने है।
यह भी पढ़े: Shaitaan Trailer Released: शैतान का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज़
ZAALIM के बारे में
जालिम सॉन्ग का निर्माण टी सीरीज ने किया है। सॉन्ग का संगीत बादशाह ने ही तैयार किया है वही सॉन्ग के बोल (lyrics) भी बादशाह ने ही दिए है। सॉन्ग को बादशाह और पायल देव ने गाया है। वीडियो सॉन्ग का निर्देशन Abderrafia El Abidioui ने किया है।