Shahrukh Khan Meets Qatar's PM |
Shahrukh Khan: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरो में, बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (SRK) को कतर के प्रधानमंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी के साथ देखा गया है। वायरल हो रही तस्वीरो पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है।
SRK की Qatar के प्रधानमंत्री से मुलाकात
सोशल मीडिया X पर, शाहरुख खान के फैन पेज ने किंग खान की कतर के पीएम के साथ की फोटो को शेयर किया है। फैन पेज ‘शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब’ ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “कतर प्राइम मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का वेलकम किया. शाहरुख वहां एफसी फाइनल में गेस्ट बनकर गए हैं.”
Qatar Prime Minister HE Sheikh Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani welcomes Bollywood Superstar Shah Rukh Khan as he attends AFC Final in Doha as Special Guest of Honor.
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 11, 2024
World’s biggest star for a reason 🔥@iamsrk #Qatar #ShahRukhKhan #Doha #Bollywood #SRK… pic.twitter.com/f5JcsDDZk2
किंग खान फोटो में व्हाइट शर्ट और ब्लू जैकेट में दिख रहे है। किंग खान की इस फोटो पर उनके प्रशंशको ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा “कृपया उन्हे सुपरस्टार न कहे, वो मेगास्टार है”
यह भी पढ़े: Baby John Another New Poster Unveils: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से चौंका देने वाला पोस्टर आया सामने!
शाहरुख खान की हिट फिल्मे
साल 2023 में किंग खान की 3 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी और तीनो फिल्मे सुपरहिट रही। पहले SRK की फिल्म पठान रिलीज़ हुई थी जिसको दर्शको का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1050 करोड़ कमाए थे।
साल 2023 में किंग खान की दूसरी की फिल्म जवान सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹1150 करोड़ कमाए थे।
साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹470 करोड़ का कलेक्शन किया था।