SHAITAAN
Shaitaan Movie Release Date: अजय देवगन की आगामी फिल्म शैतान इन दिनो चर्चा में बनी हुई है इस फिल्म के पोस्टर और टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म काला जादू (Black Magic) पर आधारित है। फिल्म का टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है। टीजर देखने के बाद प्रशंसक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे है। आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि “Ajay Devgn की फिल्म Shaitaan सिनेमाघरो में कब रिलीज़ होगी?”
#Shaitaan is coming to cast a spell on you.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 24, 2024
Teaser out tomorrow.
Taking over cinemas on 8th March, 2024. @ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_ pic.twitter.com/Bc3072Bfos
Shaitaan फिल्म कब रिलीज़ होगी?
Vikas Bahl द्वारा निर्देशित मूवी Shaitaan 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की जायेगी। फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्माण Jio Studios, Devgn Films और Panorama Studios ने किया है। ये अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो ब्लैक मैजिक पर आधारित है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक गुजराती फिल्म की हिंदी रीमेक है। अजय देवगन ने पहली बार आर माधवन के साथ काम किया है। शैतान का टीजर भी रिलीज़ हो चुका है। टीजर Jio Studios के ऑफिशल यूट्यूब पर उपलब्ध है जिसका ड्यूरेशन 1 मिनट 32 सेकंड का है।
Read more
Guru Randhawa की पहली फिल्म का टीजर हो गया है रिलीज़, जाने सिनेमाघरो में कब आयेगी?
Animal Cast interview released on Netflix India YouTube channel!